Inspire By Bill Gates.| बिल गेट्स से प्रेरणा
यह एक तथ्य हैं की बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं । फोर्बेस के अनुसार उनके पास 85 बिलियन डॉलर (5703925000000.00 INR )की सम्पति हैं ।
अब आप में से कुछ लोग सोचेंगे की सिर्फ ज्यादा धन कमाने से कोई कैसे प्रेरणास्त्रोत बन सकता हैं ।
from internet |
आप में से कितने लोगो को पता हैं की बिल गेट्स अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ एक फाउंडेशन भी चलाते हैं जिसका नाम बिल & मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन हैं ।
इस फाउंडेशन में वह गरीबी और गन्दगी को हटाने के साथ साथ बीमार लोगो की भी मदद करते हैं ।
इस फाउंडेशन में उन्होंने अब तक 28 बिलियन डॉलर ( 1878940000000.00 INR )निवेश किये हैं ।
1. सन 2010 में. बिल गेट्स & मेलिंडा गेट्स पोलिओ फ्री मिशन के तहत भारत आये थे।
2. आपको यह तो पता होगा की बिल गेट्स सिर्फ 13 साल की उम्र में प्रोग्रामिंग करने गए थे. पर क्या आपको यह पता हे की उन्होंने सिर्फ 20 साल की उम्र में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना की थी ।
उनका पहला कंप्यूटर प्रोग्राम टिक टेक टोइ था।
3.बिल गेट्स को पुस्तकें लिखने का शोक भी हैं । आप उनकी बुक्स यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं. ।
https://www.gatesnotes.com/Books#All
4. उन्होंने सिर्फ लोगो की मदद करने के लिए सन 2008 में माइक्रोसॉफ्ट के दैनिक प्रबंधन कार्यो से पूर्णतया विदा ले ली । अब वह पूरा समय सिर्फ इस दुनिया के सबसे बड़े चैरिटेबल फाउंडेशन को देते हैं ।
अब वह माइक्रोसॉफ्ट में सिर्फ तकनिकी सलाहकार के रूप में विद्यमान हैं ।
5. अगर आप बिल गेट्स का फनी विडियो देखना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करें ।
5. अगर आप बिल गेट्स का फनी विडियो देखना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करें ।
6. उन्होंने एक बार अपने अध्यापक से कहा था कि वह 30 वर्ष की आयु तक करोड़पति बन जाएंगे और मात्र 31 वर्ष की आयु में उन्होंने अरबपति बनकर दिखाया |
7. उनकी कंपनी आज भी सॉफ्टवेर की दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी हे.
8. वह एनर्जी पर बहुत विश्वास करते हे, उनका मानना हें की पॉजिटिव एनर्जी के जरिये बहुत अच्छे अच्छे कार्य किये जा सकते हैं । इसलिए हमेशा पॉजिटिव सोचे और उसको लागू करते रहें ।
9. आप बिल गेट्स & मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं ।
http://www.gatesfoundation.org
10. आप पर्सनली बिल गेट्स के बारे में औऱ अधिक जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे ।
https://www.gatesnotes.com/globalpages/bio
मेरा ब्लॉग पड़ने के लिए धन्यवाद ।
अगर आपके पास अपने समाज को बेहतर बनाने के लिए कोई आईडिया हो तो कमेंट बॉक्स में शेयर करें ।
फिर से धन्यवाद 🙋😄😊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें