Interview with Bill Gates About Books -Hindi
नमस्कार मित्रो मैं आपको इस ब्लॉग में क्लेयर हॉवर्थ औंर सैमुएल पी जेकब्स का किताबो के सन्दर्भ में बिल गेट्स के साथ का साक्षात्कार बताने जा रहा हूँ साल में कई बार माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स अपनी पसंदीदा किताबों की सूची जारी करते हैं। गेट्स ने टाइम मैग्जीन से लिखित शब्दों के लिए अपनी ललक और उनके दिल - दिमाग को प्रभावित करने वाली किताबों के संबंध में बातचीत की है। पेश है , उसके अंश। आप अक्सर कौन सी किताब पढ़ने की सिफारिश करते हैं ? किताबों के मामले में किसकी सलाह पर अमल करते हैं ? - मैंने कुछ वर्ष पहले स्टीवन पिंकर्स की - बैटर एंजेल्स ऑफ अवर नेचर किताब पढ़ी थी। उनसे उसके बारे में बात भी की थी। मैंने अपने ब्लॉग , गेट्स नोट्स में किताब के संबंध में लिखा क्योंकि मैं चाहता था अन्य लोग भी उसे पढ़ें। यह मेरी पसंदीदा किताब है और मैं लोगों से इसे पढ़ने का आग्रह करता हूं। मैं हमेशा मेलिंडा ( पत्नी ) की सिफारिश पर भरोसा करता हूं। साक्षात्का...